News Room Post

Palakkad: पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता है, कांग्रेस-लेफ्ट में हो गई है मैच फिक्सिंग: PM Modi

PM Modi Kerala Palakkad rally

नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पलक्कड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी मौजूद रहे। बता दें कि पलक्कड़ में पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, दोनों पार्टियों में मैच फिक्सिंग हो गई है, सिर्फ चुनाव में दिखाने के लिए एक दूसरे पर हमले करते हैं। उन्होंने कहा कि, पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता है। आगे पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आज बीजेपी के विजन को आपके सामने पेश करने के लिए आया हूं। केरल में राजनीति अब बदलाव ले रही है, क्योंकि पहली बार वोट करने वाले युवा LDF-UDF की राजनीति से पक चुके हैं।

केरल में सांठगांठ को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, LDF-UDF के बीच में मैच फिक्सिंग है, पांच साल ये लूटते हैं और अगले पांच साल दूसरे लोग लूटते हैं। पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक ही हैं, यूपीए में दोनों एक साथ थे और यहां चुनाव के वक्त अलग-अलग हो जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि एक पार्टी ने यहां सोना लूटा और दूसरी पार्टी ने सिल्वर को लूट लिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनीति को भ्रष्टाचार, जातिगत राजनीति, क्राइम, वंशवाद ने खराब किया है। केरल में यूडीएफ और एलडीएफ दोनों ही इन दोषों को आगे बढ़ाकर वोटबैंक की राजनीति करती हैं।

 

वहीं मंच से पीएम मोदी ने मेट्रो मैन ई. श्रीधरन का तारीफ में कहा कि, मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया। और उम्र के इस पड़ाव में उन्होंने केरल की सेवा करने का मन बनाया। पीएम मोदी कहा कि बीजेपी केरल में विकास के विजन को आगे रख रही है, इसलिए जो लोग काम और विकास में विश्वास रखते हैं वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं। राजनीति में लोग कुछ पाने के लिए आते हैं, लेकिन मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया। ई. श्रीधरन ने लोगों को प्रेरित किया है, बीजेपी में आपको ऐसे ही मौके मिलेंगे जो विकास को आगे बढ़ाती है।

Exit mobile version