नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं, जहां आज वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और प्रदेशवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। पीएम मोदी ने राजकोट हवाईअड्डे का उद्धाटन किया। वहीं, आज पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में 23 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं, पीएम मोदी ने इन सभी प्रतिनिधियों को चिप इंडस्ट्री में निवेश करने के लिए आकर्षित किया। ध्यान दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व पीएम मोदी ने गुजरात सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की थी। वहीं, अब पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर उद्योग की प्रदर्शनी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसी कड़ी में समीकंड इंडिया के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
“Come, invest in India”: PM Modi asks global chipmakers to take first mover’s advantage
Read @ANI Story | https://t.co/VCXGpuy7oI#SemiconIndia #Semiconductors #Chipmaking #India #AMD #Micron pic.twitter.com/KM8LUmv6dA
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2023
समीकंड इंडिया के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने कहा कि, ‘मैं भारत को सेमीकंडक्टर्स के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के आपके दृष्टिकोण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा अनुमान है कि गुजरात में हमारी परियोजना समुदाय में लगभग 5000 प्रत्यक्ष नौकरियां और अतिरिक्त 15,000 नौकरियां पैदा करेगी। हमें उम्मीद है कि यह निवेश इस क्षेत्र में अन्य निवेशों को बढ़ावा देने में मदद करेगा। सेमीकंडक्टर उद्योग और कार्यबल विकास के लिए आपके समर्थन ने नवाचार और व्यापार वृद्धि के माहौल को बढ़ावा दिया है जो पहले से ही मजबूत परिणाम दे रहा है। डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया वास्तव में परिवर्तनकारी ऊर्जा पैदा कर रहे हैं जो सकारात्मक प्रगति को आगे बढ़ाती रहेगी।
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "Today, the world is becoming a witness to Industry 4.0. Whenever the world has undergone any industrial revolution, its foundation has been the aspirations of the people of any region. This was the relation between… pic.twitter.com/cCeLLHwIGb
— ANI (@ANI) July 28, 2023
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: Sanjay Mehrotra, CEO, Micron Technology at Semicond India, says, "I thank PM Modi for the vision to make India a global hub for semiconductors…Micron is committed to building a semiconductor assembly and test facility in Gujarat. We estimate that… pic.twitter.com/k4GeZau8Fk
— ANI (@ANI) July 28, 2023
वहीं, सेमीकॉन इंडिया के चेयरमैन यंग लियू ने कहा कि जहां चाह वहां राह, मैं भारत सरकार के संकल्प को महसूस कर सकता हूं। मैं इस बात को लेकर बहुत आशावादी हूं कि भारत किस दिशा में आगे बढ़ेगा पीएम मोदी ने एक बार उल्लेख किया था कि आईटी का मतलब भारत और ताइवान है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी पीएम मोदी गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जोरदार हमला बोला था।
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "We are seeing exponential growth in India's digital sector and electronic manufacturing. A few years back India was a rising player in this sector and today, our share in global electronics manufacturing has… pic.twitter.com/KpQsIG63ke
— ANI (@ANI) July 28, 2023
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "Last year, we all participated in the first edition of SemiconIndia. At that time it was being discussed – why invest in the semiconductor sector in India? When we are meeting now, a year later, the question has… pic.twitter.com/VyV0AMDABP
— ANI (@ANI) July 28, 2023
#WATCH | At SemiconIndia Conference 2023, PM Narendra Modi says, "In India of the 21st century, there is immense opportunity for you. India's democracy, India's demography and dividend from India can double, triple your business." pic.twitter.com/NSGrrGjBTb
— ANI (@ANI) July 28, 2023
उन्होंने कहा था कि इन लोगों नें अपने पुराने पापों को खत्म करने के लिए अपना नाम अब बदल दिया है। लेकिन, शायद इन लोगों को नहीं पता है कि महज नाम बदल लेने से किसी का पाप नहीं धुल जाता है। ध्यान दें कि बीते दिनों सीकर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला था। सीकर की सभा में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से की थी। उन्होंने कहा था कि इन सभी संगठनों में भी इंडिया का नाम सामने आया था। बहरहाल, अभी तक पीएम मोदी की इन तकरीरों पर किसी की भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है । अब आगामी दिनों में इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।