News Room Post

UP: न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 75 हजार परिवारों को सौंपी घर की डिजिटल चाभी

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य आज यहां आयोजित तीन दिवसीय अर्बन कॉन्क्लेव में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत मिशन में 4,737 करोड़ रुपये की लागत की कुल 75 परियोजनाओं का डिजिटली लोकार्पण व शिलान्यास किया है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं। 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए।

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें-

पीएम मोदी ने कहा, ”पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को, स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के माध्यम से 25 लाख से ज्यादा साथियों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है। यूपी के 7 लाख से ज्यादा साथियों ने स्वनिधि योजना का लाभ लिया है।”

उन्होंने कहा, ”हमने घरों के डिजाइन से लेकर घरों के निर्माण तक की पूरी आजादी लाभार्थियों को सौंप दी है। 2014 के पहले सरकारी योजनाओं के घर किस साइज के बनेंगे इसकी कोई स्पष्ट नीति ही नहीं थी।”

पीएम मोदी ने कहा कि, ”2014 के बाद हमारी सरकार ने घरों के साइज को लेकर भी स्पष्ट नीति बनाई, हमने ये तय किया कि 22 स्क्वायर मीटर से छोटा कोई घर नहीं बनेगा। हमने घर का साइज बढ़ाने के साथ ही पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजना शुरू किया।”

पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि ये चेयर अटल जी के विजन, उनके एक्शन, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को विश्व पटल पर लाएगी। जैसे भारत की 75 वर्ष की विदेश नीति में अनेक मोड़ आए लेकिन अटल जी ने उसे नई दिशा दी।”

उन्होंने कहा कि, ”2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है।”

Exit mobile version