News Room Post

Fit India Movement: फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ आज, पीएम मोदी देश की कई प्रभावशाली हस्तियों से करेंगे चर्चा

PM modi

नई दिल्ली। फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए देशभर के उन हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे, जो देशवासियों को फिटनेस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी स्वस्थ जीवनशैली के अपने विचार के बारे में बात करेंगे और आभासी संवाद के हिस्से के रूप में एक स्वस्थ दिनचर्या के गुणों के बारे में चर्चा करेंगे।

क्रिकेटर विराट कोहली, मॉडल, अभिनेता और धावक मिलिंद सोमण और पोषण विशेषज्ञ रूजुता दिवेकर जैसी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस कार्यक्रम में मौजूग रहेंगे। प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया फिट इंडिया संवाद भारत को ‘फिट राष्ट्र’ बनाने की योजना में नागरिकों को जोड़ने की कवायद का हिस्सा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री स्वस्थ जीवन के महत्व पर अपने विचार रखेंगे। प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया फिट इंडिया संवाद भारत को ‘ फिट राष्ट्र ‘ बनाने की योजना में नागरिकों को जोड़ने की कवायद का हिस्सा है। बयान में कहा गया, ”फिट इंडिया अभियान इसलिये शुरू किया गया ताकि नागरिक मजेदार, आसान और किफायती तरीकों से फिट रह सकें और फिटनेस को भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा बनाया जा सके। अब इस संवाद के जरिये इसे और मजबूती दी जायेगी।”

Exit mobile version