News Room Post

PM in Rajasthan: पीएम मोदी ने राजस्थान में किया 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास, राज्य सरकार से जताई सहयोग की उम्मीद

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर में “सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET)” का भी उद्घाटन किया। उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी। इस मौके पर केन्‍द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”भारत ने कोविड आपदा में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है। राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्यक्रम और इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी का उद्घाटन इसी दिशा में एक अहम कदम है।”

राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी

राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों की नींव रखते हुए पीएम बोले की ”2014 के बाद से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी, इनमें से 7 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। आज बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की शुरुआत हुई है।”

पीएम मोदी ने जताई राज्य सरकार से सहयोग की उम्मीद

राज्य सरकार से सहयोग की उम्मीद जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि इन नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार के सहयोग से समय पर पूरा होगा। देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की जो कमियां मुझे अनुभव होती हैं, बीते 6-7 सालों से उसे दूर करने की निरंतर कोशिश जारी है।”

Exit mobile version