News Room Post

PM Modi: गुरू पर्व पर किसानों को पीएम का तोहफा, कृषि कानून को वापिस लेने का किया ऐलान

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कर दी है। देव दीपावली और गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व पर पीएम ने देश को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देव दीपावली है, आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। विश्वभर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। ये भी बहुत सुखद है कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है। संसार में सेवा का मार्ग अपनाने से ही जीवन सफल होता है।’

देश में 3 कृषि कानून को लिया वापस

मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में भी कोई कमी रह गई थी। हम अपनी बात कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए। आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है। आज मैं पूरे देश को ये बताने आया हूं, हमने 3 कृषि कानूनों को वापस करने का निर्णय लेते हैं। हम तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संविधानिक प्रक्रिया को खत्म करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा। किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी अनेक कदम उठाए गए. देश ने अपने Rural market infrastructure को मजबूत किया।

किसानों की समस्या को करीब से देखा

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 5 दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में किसानों की समस्याओं और चुनौतियों को काफी करीब से देखा है। जब देश ने 2014 में मुझे सेवा करना का मौका दिया तो हमने कृषि कल्याण को प्राथमिकता दी

छोटे किसानों के लिए चौतरफा काम

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि ‘हमारी सरकार इसी सेवा भाव से देशवासियों का जीवन आसान बनाने में जुटी है। अपने पांच दशक के सार्वजानिक जीवन में मैंने किसान के जीवन की परेशानियों को नजदीक से देखा है और महसूस किया है। इसीलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने किसान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। देश में दस करोड़ से ज्यादा किसान है, जिनकी जोट दो हेक्टेयर से कम है। देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए बीज, बीमा और बचत पर चौतरफा काम किया।’

Exit mobile version