News Room Post

31 मई को पीएम मोदी करेंगे मन की बात, मांगे लोगों से सुझाव

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए पीएम मोदी मई महीने की 31 तारीख को मन की बात करेंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने जनता से सुझाव मांगे हैं। बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देश से मन की बात करते हैं। ऐसे में 31 मई को पीएम मोदी देश की जनता से मन की बात करेंगे, माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान कोरोनावायरस पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा है कि, ’31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतज़ार करूंगा। इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है, साथ ही नमो ऐप या माईगॉव पर लिखा जा सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये तीसरी मन की बात होगी, जो वो लॉकडाउन में ही संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी मार्च, अप्रैल महीने के आखिर में देशवासियों से बात कर चुके हैं। गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन 4.0 का ऐलान हो चुका है, जो 31 मई तक ही लागू रहेगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन अपनी मन की बात में कुछ बोल सकते हैं।

बता दें कि गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, जो अब 18 मई से 31 मई तक रहेगा। इस बार लॉकडाउन 4 में दो नए जोन भी जोड़े गए हैं, जो कुल मिलाकर 5 होंगे।

Exit mobile version