News Room Post

PM Modi Photos: PM मोदी ने की मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, अजमेर शरीफ भेजी चादर, कही ये बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने अजमेर दरगाह के लिए चादर भी भेजी है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है। उन्होंने इस मुलाकात की फोटो भी शेयर की है। फोटो में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और दिल्ली की हज समिति की प्रमुख कौसर जहां भी नजर आ रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल संग बातचीत भी की। आपको बता दें कि हर साल पीएम मोदी उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजते रहते है। उनकी भेंट की चादर को दरगाह पर चढ़ाया जाता है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखी ये बात –

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आज मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान सम्मानित अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।”

आपको बता दें कि अजमेर शरीफ दरगाह पर इस साल 812वां उर्स मनाया जा रहा है। हर साल उर्स के मौके पर विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यहां भारी संख्या में जुटते हैं। वहीं, खबर है कि आगामी 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेंट की चादर दरगाह पर चढ़ाई जाएगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

उधर पीएम मोदी द्वारा मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर और अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेंट करने पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। आइए नजर डालते है कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन पर…

Exit mobile version