News Room Post

Parakram Diwas 2023: PM मोदी ने परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया 21 द्वीपों का नामकरण, तो इन अभिनेताओं ने किया सलाम

Parakram Diwas 2023.

नई दिल्ली। हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आज, सोमवार को इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण किया। इन द्वीप समूह का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया है। पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित द्वीप पर बनने वाले स्मारक के मॉडल का अनावरण किया।

पीएम मोदी के इस फैसले के बाद न सिर्फ उन परम वीर चक्र विजेताओं के परिजनों में खुशी की लहर है बल्कि देश में लोग प्रसन्न हैं। बॉलीवुड जगत में भी इस फैसले से काफी खुशी देखी जा रही है। परम वीर चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नामकरण किए जाने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है। इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैसले पर खुशी जताई है।

नीचे देखिए सेलेब्स के ट्वीट

एक्टर अजय देवगन ने फैसले पर खुशी जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘एक द्वीप का नाम कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (परमवीर चक्र) के नाम पर रखने का फैसला ये बता रहा है कि मातृभूमि के लिए दिया गया उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इसके आगे एक्टर ने पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया’।

एक्टर सुनील शेट्टी ने प्रधान मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि नेता बोस की 125वीं जयंती पर अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने के लिए धन्यवाद। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने #जयहिन्द #पराक्रम दिवस भी लिखा।

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर अंडमान और निकोबार में एक द्वीप का नाम रखने की खबर से ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं!, मेरा दिल गर्व से फूल जाता है कि मुझे पर्दे पर उस नायक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। इसके आगे एक्टर ने पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर कहा कि पीएम मोदी का ये फैसला सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा जीवित रहे।’।

Exit mobile version