News Room Post

PM मोदी आज करेंगे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक, कोरोना से जंग के लिए हो सकता है बड़ा फैसला

PM modi

नई दिल्ली। कोरोना से निपटने के लिए जारी जंग में आज बड़ा फैसला हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को संसद में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को संसद का सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी खुद दी थी। उन्होंने कहा था कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार सभी को साथ लेकर चलना चाहती है। इसके लिए उन्होंने बैठक बुलाई है। मोदी ने उम्मीद जताई थी कि लोकसभा और राज्यसभा में सभी पार्टियों के नेता इस बैठक में शामिल होकर बहुमूल्य सुझाव देंगे। साफ है संकेतों में उन्होंने कहा कि सभी की ओर से आने वाले जरूरी सुझावों को सरकार लागू करेगी।


सूत्रों के अनुसार इस बैठक में एक प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। इस प्रजेंटेशन में कोरोना की स्थिति और उससे जारी जंग में सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी सभी नेताओं से उनके सुझाव भी मांगेंगे। कोरोना से जारी जंग और उसकी संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए पीएम मोदी जुटे हुए हैं। सरकार जरूरी दवाइयों का बफर स्टॉक कर रही है, ताकि दूसरी लहर की तरह दवाइयों की किल्लत एकदम न हो। साथ ही देश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम भी चल रहा है। फिलहाल 15 अगस्त तक 1222 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए जाएंगे। जिन्हें सितंबर के अंत तक 1500 किया जाएगा। इससे देश के हर जिले में कम से कम दो प्लांट होंगे। जिसकी वजह से मरीजों के रिश्तेदारों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा सभी राज्यों से सीधे जुड़े हुए हैं। बीते दिनों उन्होंने उन 15 राज्यों के सीएम के साथ बैठक की थी, जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। पीएम ने सभी सीएम से कह दिया है कि वह हर दिन 24 घंटे उपलब्ध हैं और जरूरी होने पर फोन करके उनसे मदद के लिए कहा जा सकता है।

Exit mobile version