News Room Post

औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने कहा- ‘इस खबर से मैं दुखी हूं’

Aurangabad majdoor train pic

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास मालगाड़ी से कटकर  16 मजदूरों की मौत हो गई है। ये हादसा तब हुआ जब मजदूर रेल पटरी पर सो रहे थे। दरअसल लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक का सहारा लेते हुए अपने घरों के लिए जा रहे थे। शुक्रवार सुबह 6.30 बजे औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर मालगाड़ी ने सो रहे इन मजदूरों को कुचल दिया। जिससे 16 मजदूरों की मौत हो गई व अन्य घायल भी हैं। इस पर पीएम मोदी एक ट्वीट कर दुख जताया है।

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, “महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है और वे इस मामले पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। सभी जरूरी मदद की जा रही है।”

इस हादसे में बताया जा रहा है कि कई मजदूर घायल भी हैं। कर्माड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ये सभी मजदूर जालाना से भुसावल की ओर जा रहे थे। सभी को मध्य प्रदेश जाना था। उन्होंने कहा कि सभी रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चल रहे थे। इसी दौरान थकान होने से वे रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।

Exit mobile version