News Room Post

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर PM मोदी आज करेंगे कॉन्क्लेव को संबोधित

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह 11 बजे देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक कॉन्क्लेव में अपने विचार रखेंगे। यह कॉन्क्लेव शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें उच्च शिक्षा पर मंथन होगा। इस कॉन्क्लेव का नाम Conclave on Transformational Reforms in Higher Education under National Education Policy है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरुआती भाषण देंगे।

पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहेंगे। साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी के सभी सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। बता दें कि देश में 34 साल के बाद नई शिक्षा नीति आई है, इसपर पीएम नरेंद्र मोदी का ये पहला सार्वजनिक भाषण होगा। जिसमें नई शिक्षा नीति, भविष्य की शिक्षा, रिसर्च जैसे मसलों पर चर्चा की जाएगी।

नई शिक्षा नीति के तहत हुए प्रमुख बदलावों पर नजर डालें तो मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम अब शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। वहीं पांचवीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई स्थानीय भाषा में होगी। इसके अलावा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को स्किल देने पर भी जोर होगा। विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर नए कैंपस पर जोर व एमफिल बंद, 10+2 का फॉर्मूला भी बंद कर दिया गया है।

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में चीनी भाषा शामिल नहीं है। इनमें कोरियन, जापानी, थाई, फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, पुर्तुगीज़ और रशियन को शामिल किया गया है।

Exit mobile version