News Room Post

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए फ्रंट फुट पर PM मोदी, आम लोगों को बचाने के लिए ऐसे कसी कमर

PM Modi corona

नई दिल्ली। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद फ्रंट फुट पर आ गए हैं। इसके लिए वह खुद और पूरा तंत्र रात-दिन एक कर रहा है। पीएम मोदी खुद सारी चीजों पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि कोरोना से जंग के लिए किसी भी सूरत में पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। पीएम मोदी ने बीते एक हफ्ते में 15 राज्यों के सीएम के साथ बैठक की। ये सभी राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। नए केसेज की बढ़ती संख्या के साथ ही इन राज्यों में मौतों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। पीएम मोदी ने इन राज्यों के सीएम से इसकी वजह जानी, साथ ही उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि किसी भी मदद के लिए राज्य उनसे जब चाहें बात कर सकते हैं। कुल मिलाकर पीएम ने साफ कह दिया कि उनका टेलीफोन और मोबाइल हॉटलाइन की तरह हैं। जो सातों दिन, 24 घंटे एक्टिव हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी के निर्देश पर कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए एक और बड़ा ऑर्डर केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को दिया है। इस ऑर्डर के तहत 66 करोड़ वैक्सीन की डोज खरीदी जाएंगी। इन डोज में से 75 फीसदी को केंद्र सरकार मुफ्त में राज्यों को देगी, जबकि बाकी डोज प्राइवेट हॉस्पिटल्स को दी जाएंगी।

बता दें कि नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि कोरोना के मसले पर देश के लिए अगले 100 से 135 दिन काफी खतरनाक हैं। इसकी वजह खासकर केरल और महाराष्ट्र के आंकड़े हैं। इन दोनों राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले आ रहे हैं। इस साल फरवरी में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत भी महाराष्ट्र और केरल से हुई थी। जिसके बाद देखते ही देखते पूरे देश को इस खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था। ऐसे में इस बार पिछली बार जैसे हालात को पैदा न होने देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों ने पहले से ही कमर कस ली है।

Exit mobile version