News Room Post

वीर सावरकर जयंती पर पीएम मोदी का ट्वीट, शेयर किया ये खास वीडियो

नई दिल्ली। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने वीर सावरकर के लिए लिखा कि उनकी बहादुरी, स्वतंत्रता संघर्ष में हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा देना हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक ऑडियो क्लिप भी शेयर की, जिसमें वह वीर सावरकर के बारे में बता रहे हैं। यह क्लिक मन की बात के पुराने एपिसोड का हिस्सा है।

वीर सावरकर के लिए ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। हम उन्हें उनकी बहादुरी और दूसरों को स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने की प्रेरणा देने के लिए याद रखेंगे।’

मन की बात की जो क्लिप पीएम मोदी ने शेयर की उसमें कहा गया कि वीर सावरकर ने ही यह कहने की हिम्मत दिखाई कि 1857 में जो कुछ हुआ वह सैनिक विद्रोह नहीं आजादी की पहली लड़ाई थी। पीएम मोदी ने कहा कि सावरकर शस्त्र और शास्त्र दोनों के उपासक थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा वीर सावरकर भारत माता के ऐसे सपूत थे जिन्होंने अदभुत जीवट और राष्ट्रप्रेम का परिचय देते हुए इस देश को आज़ाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने एक भारत और मज़बूत भारत की कल्पना की जिसे साकार करने का संकल्प हर भारतीय के मन में है। सावरकरजी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं!

Exit mobile version