News Room Post

PM Modi : संसदीय बैठक में विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी, ‘पापड़ी चाट’ वाले बयान को बताया अपमानजनक

Narendra Modi

नई दिल्ली। मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी संसद की कार्यवाही ठप रखने के लिए विपक्ष पर जमकर बरसे। विपक्ष की इस हरकत को पीएम मोदी ने संसद, संविधान और लोकतंत्र का अपमान बताया है। संसदीय दल की इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी के कई अन्य नेता भी शामिल थे। वहीं इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के ‘पापड़ी चाट’ वाले बयान को भी अपमानजनक बताया।

दरअसल,  टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सोमवार को ट्वीट कर बिना बहस बिल पास करवाने को लेकर सरकार की आलोचना की थी। अपने ट्वीट में सांसद ने लिखा था कि कानून बना रहे हैं या पापड़ी चाट। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया था, ‘पहले 10 दिनों में मोदी-शाह ने 12 बिल पास करवाए और औसतन हर बिल को सिर्फ 7 मिनट मिले। कानून बना रहे हैं या फिर पापड़ी चार्ट!’ इसके साथ ही डेरेक ने एक चार्ट भी शेयर किया। जिसमें यह बताया गया कि सदन में किस बिल को पास कराने में कितना समय लगा। उस बिल को लेकर कितनी चर्चा की गई। इनमें से सबसे कम समय में कोकोनट डेवलेपमेंट बोर्ड बिल पास किया गया। इस बिल पर सिर्फ 1 मिनट की चर्चा हुई और बिल पास कर दिया गया।

इस मामले में आगे बात करते हुए प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान कहा, ‘पापड़ी चाट बनाने वाला बयान अपमानजनक था। सदन में पर्चे फाड़कर फेंकना और उसके लिए माफी तक न मांगना, अहंकार था।’

Exit mobile version