News Room Post

PM Praises Indians: कोरोना टीकाकरण पर PM मोदी ने जनता और राज्यों को दिया धन्यवाद, कहा- आपने महामारी को हराने में की मदद

PM Modi Corona Vaccine

नई दिल्ली। आज से 12 से 14 साल तक के बच्चों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। साथ ही अब 60 साल की उम्र वाले सभी लोग कोविड टीके का बूस्टर डोज भी ले सकेंगे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण में मदद करने वाले सभी की सराहना और तारीफ की है। अपने ट्वीट्स में मोदी ने कहा है कि 2020 की शुरुआत में हमने वैक्सीन बनाना शुरू किया था और जिस तरह देश के वैज्ञानिकों और निजी क्षेत्र ने इस दिशा में काम किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होंने लिखा कि नागरिकों को महामारी से बचाने के लिए जो टीके बन रहे थे, उसके बारे में खुद पता करने मैं कंपनियों के लैब में गया और उनसे जानकारी ली।

मोदी ने पूरे टीकाकरण अभियान की जानकारी सिलसिलेवार दी है और खुशी जताई है कि अब तक देश में 180 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके के डोज लग चुके हैं। इनमें 15 से 17 साल के बच्चों को 9 करोड़ और 2 करोड़ प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज भी शामिल हैं। मोदी ने लिखा कि हमने जनवरी 2021 में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण शुरू किया था। हमारा इरादा सबसे पहले कोरोना के खिलाफ लड़ रहे इन लोगों को बचाने का था।

मोदी ने इसके साथ ही राज्य सरकारों और जनता की भी तारीफ की है और टीकाकरण अभियान में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। मोदी ने लिखा कि दूसरे देशों में लोग टीका लगवाने से बचने की कोशिश करते दिखे, लेकिन भारत में लोगों ने खुद तो टीका लगवाया ही, साथ ही और लोगों को भी प्रेरित किया। उन्होंने लिखा कि राज्यों ने भी टीकाकरण में बेहतर काम किया और पर्यटन आधारित पहाड़ी राज्यों ने तो शत प्रतिशत टीकाकरण का अभूतपूर्व लक्ष्य हासिल कर लिया है। लोगों और राज्यों ने मिलकर कोरोना महामारी को हरा दिया है। मोदी ने ये भी लिखा है कि भारत के पास अब खुद की कई कोरोना वैक्सीन है। हम इस महामारी से लड़ने के लिए ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हैं। बावजूद इसके हमें दो गज की दूरी, सैनिटाइजेशन और मास्क लगाना याद रखना चाहिए।

Exit mobile version