News Room Post

UP: संसद में योगी आदित्यनाथ के रोने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने की तारीफ, कही ये बात!

Modi And Yogi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में कोरोना महामारी के बीच काशी के लोगों और डॉक्टरों की लड़ाई को सराहा। वाराणसी को लेकर उन्होंने कहा कि, यहां की धरती में बाबा विश्वनाध विराजमान हैं। हर कोई यहां बाबा विश्वनाथ स्वरूप हैं। उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, एंबुलेंस ड्राइवर, टेक्निशियन, वार्ड ब्यॉय, का कोरोना नियंत्रण करने की लड़ाई में साथ देने का धन्यवाद दिया। वहीं सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को लेकर पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की। साथ ही पीएम मोदी ने उस वाकये का भी जिक्र किया जब योगी गोरखपुर के सांसद थे और बच्चों की मौत को लेकर संसद में रो दिए थे। सीएम योगी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, जब गोरखपुर से सीएम योगी सासंद थे, तब उस समय पूर्वांचल में दिमागी बुखार का प्रकोप तेज था, एक के बाद एक बच्चों की मौत होती थी। इसको लेकर वो संसद में बच्चों के लिए रोए थे।

पीएम मोदी ने कहा कि, दिमागी बुखार से हो रही मौतों ने सीएम योगी को रुला दिया था। वे पहले की सरकारों से प्रार्थना करते थे कि बच्चों को बचाइए। उन्हें प्रदेश में दिमागी बुखार से बच्चों की चिंता रहती थी। लेकिन मौजूदा सरकारों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया था। लेकिन जब वह मुख्यमंत्री बने तो भारत सरकार और यूपी सरकार ने मिलकर पूर्वांचल में दिमागी बुखार के खिलाफ बहुत बड़ा अभियान शुरू किया। जिसमें योगी सरकार काफी सफल हुई।

योगी सरकार के प्रयासों को उदाहरण बताते हुए पीएम मोदी ने आज कोरोना महामारी से लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि, यूपी सरकार दिमागी बुखार से जा रही बच्चों की जिंदगी बचाने में सफल हुई है। राज्य में इस बीमारी को काफी हद तक नियंत्रण में किया जा चुका है। इसका लाभ पूर्वांचल में बच्चों को हुआ है। इस तरह का उदाहरण हमें प्रेरित करता है कि इसी तरह कि संवेलशीलता कायम करके रखनी है।

उन्होंने कहा कि, हमें याद रखना है कि यह लड़ाई अदृश्य और रूप बदलने वाले धूर्त किस्म के दुश्मन के खिलाफ है। इस लड़ाई में हमें कोरोना से अपने बच्चों को भी बचाकर रखना है। उसके लिए भी विशेष तैयारी रखनी है। सरकार भी इस लड़ाई में काम कर रही है।

Exit mobile version