News Room Post

कोरोना से कानून के राज तक, सीएम योगी की तारीफ करते नहीं थके पीएम मोदी, भाषण में लिया छह बार नाम

Narendra Modi

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का डंका देश-विदेश में बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे में सीएम योगी की जमकर तारीफ की। अपने भाषण में सीएम योगी का छह बार नाम लेकर पीएम मोदी ने जता दिया कि यूपी के लिए सीएम योगी कितने उपयोगी हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी को विकास कार्यों की सौगात देने के बाद मंच संभाला। उन्होंने कोरोना काल के दौरान सीएम योगी की तरफ से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कदम उठाए, वह दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में योगी जी के सत्ता संभालने से पहले यहां की जनता ने स्वास्थ्य सेवाओं का खराब हाल देखा। उन्होंने दिमागी बुखार, इन्सेफेलाइटिस से निबटने के लिए सीएम योगी की ओर से किए गए टीकाकरण का उल्लेख किया।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में योगी सरकार से पहले की सरकारों में इच्छाशक्ति की कमी थी। उस दौरान छोटे से छोटे संकट में भी सूबे के लोगों को काफी भुगतना पड़ता था। उन्होंने कहा कि बीते सौ साल में पहली बार कोरोना जैसी भयानक बीमारी आई है और यूपी सरकार ने इससे बेहतरीन तरीके  जंग लड़ी है। सीएम योगी की तारीफ करने में पीएम मोदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, गांवों के स्वास्थ्य केंद्र, बीते साढ़े चार साल में यूपी में बने नए मेडिकल कॉलेज का भी उदाहरण दिया और इन सबके पीछे सीएम योगी का योगदान बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का इतिहास देखा है, लेकिन अब यहां विकासवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है और नए निवेश की वजह से लगने वाले उद्योगों में युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं।
पीएम ने यूपी में कानून का राज वापस लाने के लिए भी सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सूबे में वो दौर था, जब माफियाराज और आतंकवाद बेकाबू हो गए थे। बहनो-बेटियों को बाहर निकलने में डर लगता था, लेकिन उस स्थिति को भी सीएम योगी ने कठोर फैसले लेते हुए पूरी तरह बदल दिया है।

Exit mobile version