News Room Post

कोरोना संकट के बीच पुरी में रथयात्रा की शुरुआत, राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद आज ऐतिहासिक जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में निकल रही यात्रा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्विटर के जरिए बधाई दी है।

प्रधानमंत्री  मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को इस अवसर पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने‌ के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।’

गृहमंत्री अमित शाह ने भी भगवान जगन्नाथ के चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘रथ यात्रा के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। भगवान जगन्नाथ सभी के जीवन में खुशहाली लाएं, जय जगन्नाथ।’

गौरतलब है कि ओडिशा के पुरी में मंगलवार को पहली बार, भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की वार्षिक रथ यात्रा भक्तों की अनुपस्थिति में शुरू हुई।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार इसबार 500 से अधिक व्यक्ति रथयात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

Exit mobile version