News Room Post

PM Modi: आगे-आगे PM मोदी और उनके पीछे बाइडेन समेत अन्य लीडर्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भारतीय पीएम का जलवा

PM Narendra Modi Quad Summit: इस तस्वीर में सीढ़ियों पर भारत के पीएम मोदी सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज समेत बाकी सारे नेता उनके पीछे चल रहे है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस वक्त दो दिवसीय जापान की यात्रा पर है। जहां वो क्वाड सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ देश-दुनिया के सभी मसलों पर बातचीत कर रहे हैं।  इसी बीच जापान से प्रधानमंत्री मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। जिसमें पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई अन्य नेता नजर आ रहे है। इस तस्वीर में सीढ़ियों पर भारत के पीएम मोदी सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज समेत बाकी सारे नेता उनके पीछे चल रहे है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग पीएम मोदी की इस फोटो पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो साझा की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, वैश्विक विकास की अग्रिम पंक्ति में!पीएम नरेंद्र मोदी।

इसके अलावा केंद्रीय मंंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस फोटो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि,  प्रधानसेवक (पीएम मोदी) रास्ता जानते हैं, रास्ते पर चलते हैं और रास्ता दिखाते भी है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

उधर क्वाड सम्मेलन से आई पीएम मोदी की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रियां दे रहे है और पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ”अपना भारत अब वह भारत है जिसके पीछे संसार चला संसार चला और आगे बढ़ा यूं आगे बढ़ा बढ़ता ही गया भगवान करे और बढ़े बढ़ता ही  रहे और फूले-फले बढ़ता ही रहे और फूले-फूले।”

 

Exit mobile version