News Room Post

Video: PM मोदी ने कहा अशोक गहलोत का मुझपर अपार भरोसा, CM भी मुस्कुराकर अपनी सहमति देते दिखे

नई दिल्ली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर में ”सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET)” का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में 4 नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी। इस दौरान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी के बातें सुनकर सीएम अशोक गहलोत मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी ये कह रहे है कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुन रहा था उन्होंने लंबे कामों की सूची बता थी। मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री को धन्यवाद करता हूं। उनका मुझ पर इतना भरोसा है और लोकतंत्र में यही बहुत बड़ी ताकत है क्योंकि राजनीतिक विचार पार्टी अलग है मेरी राजनीतिक विचार पार्टी अलग है। लेकिन अशोक जी का मुझ पर जो भरोसा है इस कारण उन्होंने दिल खोलकर के बहुत सारी बातें रखी। ये दोस्ती, ये विश्वास और ये भरोसा लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है।

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया-

Exit mobile version