News Room Post

Muzaffarpur: बिहार की जनता से बोले पीएम मोदी- ‘ये समय बिहार को अंधेरे से निकालने वाले को दोबारा चुनने का है’

PM Modi Rally

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई रैलियां कीं। उन्होंने पहले दरभंगा में लोगों को संबोधित किया उसके बाद मुजफ्फरपुर के पचरूखी चीनी मिल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है। पीएम मोदी ने लालूराज को लेकर कहा कि, आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि, जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है? जंगलराज की परंपरा में सब सीखने वाले लोगों को मुझसे ज़्यादा अच्छी तरह बिहार की जनता जानती है।

विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम है, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं। सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी।

Exit mobile version