News Room Post

जानिए आखिर मन की बात में पीएम मोदी ने क्यों किया भारतीय सेना के Dogs सोफी और विदा का जिक्र

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने रविवार, 30 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के Dogs सोफी और विदा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सोफी और विदा कि इस 15 अगस्त देश की सेवा करते हुए अपना कर्तव्य बखूबी निभाने के लिए Chief of Army Staff Commendation Cards से सम्मानित किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘बीते दिनों जब हम अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे, तब एक खबर पर मेरा ध्यान गया। ये खबर Indian Army के dogs सोफी और विदा की है। Dogs की Disaster management और Rescue missions में भी बहुत बड़ी भूमिका होती है भारत में National Disaster Response Force – NDRF ने ऐसे दर्जनों dogs को specially train किया है।’

 

पीएम मोदी का मकसद-Indian Breed के Dog घर लाएं

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि, “Indian Breed के Dogs भी बहुत अच्छे और सक्षम होते हैं। अब हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने भी Indian Breed के Dogs को अपने सुरक्षा दस्ते में शामिल कर रही हैं। अगली बार जब आप भी Dog पालने की सोचें तो आप भी जरूर Indian Breed के Dog घर लाएं।”

उन्होंने कहा कि, भारतीयों के Innovation और Solution देने की क्षमता का लोहा हर कोई मानता है और जब समर्पण भाव हो, संवेदना हो तो ये शक्ति असीम बन जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना काल में नागरिकों में अपने दायित्वों का अहसास है। हर तरह के उत्सवों में लोग संयम बरत रहे हैं। देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है।

Exit mobile version