News Room Post

PM Modi Road Show : गुजरात चुनाव से पहले मैदान में उतरे पीएम मोदी, वलसाड में किया रोड शो

नई दिल्ली। इस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शनिवार को उन्होंने वलसाड में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत का पूरे देश में डंका बज रहा है। देश के विकास की बात पूरा विश्व कर रहा। वहीं इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे। पीएम मोदी अगले तीन दिनों तक गुजरात में रहेंगे।

गुजरात दौरे पर रविवार को सोमनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले पीएम मोदी सोमनाथ जाकर भगवान शिव का भी आशीर्वाद लेना चाहते हैं। रविवार को राज्य में दूसरे दिन के प्रवास के दौरान पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह रोड शो व कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी, सौराष्ट्र क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। मोदी की रविवार को वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में सभा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां से एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। बीजेपी की गुजरात में सरकार तो बन रही है लेकिन कांग्रेस के गढ़ बने रहे सौराष्ट्र में उसे सफलता नहीं मिल सकी है।

Exit mobile version