News Room Post

PM Modi: ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ में बोले पीएम मोदी, ‘भारत को विकसित देश बनने से कोई नहीं रोक सकता’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारत मंडपम में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं के साथ अपने गहरे संबंधों का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश के युवाओं के सामर्थ्य के बल पर भारत जल्द ही एक विकसित राष्ट्र बनेगा।

‘विकसित भारत का सपना होगा साकार’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं आप सभी में विकसित भारत की तस्वीर देख रहा हूं। जब हमारे हर फैसले और कदम का लक्ष्य विकसित भारत होगा, तब दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत में युवाओं के लिए बेहतर कमाई और पढ़ाई के अनगिनत अवसर होंगे।

‘भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’

प्रधानमंत्री ने कहा, “लाल किले से मैंने एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही थी। राजनीति एक शानदार माध्यम हो सकता है, अपने सुझावों को लागू करने का। मुझे भरोसा है कि आपमें से कई युवा राजनीति में भागीदारी के लिए आगे आएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। आने वाले समय में पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा।”

‘तय समय से पहले लक्ष्य हासिल कर रहा भारत’

पीएम मोदी ने भारत की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा, “कोरोना महामारी के समय जब पूरी दुनिया वैक्सीन के लिए परेशान थी, तब भारत ने अपने वैज्ञानिकों के दम पर समय से पहले वैक्सीन बनाकर दिखा दिया।”

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “1930 के दशक में अमेरिका ने भीषण आर्थिक संकट का सामना किया था। लेकिन जनता ने ठान लिया और विकास की रफ्तार को तेज कर दिया। भारत के युवा भी ऐसा करने में सक्षम हैं।”

 

 

Exit mobile version