News Room Post

PM Modi Talks to Netanyahu: आतंक के खिलाफ भारत इजराइल के साथ, नेतनयाहू से फोन पर बातचीत में बोले पीएम मोदी, लगातार दूसरी बार दिया ये बयान

नई दिल्ली। आतंकवाद का दंश कितना दर्दनाक और गहरा होता है। इसे भारत से बेहतर भला कौन समझ सकता है। लिहाजा भारत ने हमेशा से ही घरेलू से लेकर वैश्विक मंच तक आतंकवाद की भत्सर्ना की है। आतंकवाद की आलोचना करने के मामले में भारत ने कई बार अपने वैश्विक हितों पर भी कुराघात करने से गुरेज नहीं किया है। इस बीच भारत और हमास के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है। दोनों ओर से हमले किए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत पहले हमास की ओर से की गई थी। बीते दिनों अलसुबह हमास की ओर इजराइल के गाजा पट्टी इलाके में एक या दो नहीं, बल्कि 5 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे गए थे, जिसने इजराइल को पूरी तरह दहला दिया।

हालांकि, नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया है कि दुश्मन मुल्क को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में फिलिस्ताीनी लड़ाकों की बर्बरता देखकर आपका दिल दहल जाएगा। उधर, भारत ने इस मामले में इजराइल को खुला समर्थन दिया है। पहले तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर इजराइल का समर्थन किया था। वहीं, अब खबर है कि उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू से फोन कर इस विषय पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने इजराइल को ओपन सपोर्ट करने का ऐलान किया है और हर प्रकार की मदद करने की भी बात कही है, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में भी किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय पर ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं नेतन्याहू उनके फ़ोन कॉल और चल रही स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।

बता दें कि इससे पूर्व अमेरिका ने भी इजराइल का समर्थन करने का ऐलान किया था। अमेरिका की ओर से भी इजराइल को भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य हथियार सामग्री मुहैया कराई जा रही है। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने बयान में कहा था कि इजराइल को अपनी आत्मरक्षा में कोई भी कदम उठाने की पूरी स्वतंत्रता है, लेकिन इस बीच कई ऐसे मुल्क सामने आए है, जो कि फिलिस्तीन का खुला समर्थन कर रहे हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस युद्ध का वैश्विक परिदृश्य पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version