News Room Post

Caste Census: लालू यादव के बारे में बेटे तेजस्वी से ये बोले PM मोदी, इस नेता ने गिफ्ट में दी खास चीज

नई दिल्ली। जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अन्य दलों के नेता पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान मोदी ने सबकी बात ध्यान से सुनी। मोदी ने ये तो नहीं बताया कि सरकार क्या फैसला लेगी, लेकिन इस मौके पर भी वह आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की सुध लेना नहीं भूले। तेजस्वी के मुताबिक मोदी ने उनके पिता के बारे में जानना चाहा कि उनकी तबीयत अब कैसी है। मोदी ने तेजस्वी को ये भी बताया कि लालू के बारे में उनके डॉक्टरों को भी उन्होंने फोन किया था। इस पर तेजस्वी ने बताया कि पिता का स्वास्थ्य कैसा है। बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में जेल भेजे गए थे। करीब दो महीने पहले उन्हें जमानत मिली थी। जिसके बाद से वह पटना में ही हैं। जेल में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स हॉस्पिटल में रखना पड़ा था।

इस मीटिंग में नीतीश और तेजस्वी के अलावा सरकार में शामिल वीआईपी पार्टी के नेता और पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी आए थे। उन्होंने मोदी को चांदी की मछली भेंट की। सुबह 11 बजे मीटिंग शुरू हुई और 40 मिनट से ज्यादा चली। सीएम नीतीश कुमार ने सभी का परिचय पीएम मोदी से कराया। जिसके बाद जातिगत जनगणना कराने की अपनी मांग पर नेताओं ने अपना पक्ष रखा। नेताओं की तरफ से कोई ज्ञापन नहीं सौंपा गया, लेकिन मोदी को बताया गया कि बीजेपी ने भी बिहार विधानसभा में इस बारे में प्रस्ताव का समर्थन किया था।

बैठक में कई नेताओं ने बताया कि साल 1931 में आखिरी बार जातिगत जनगणना हुई थी। उस पुराने आंकड़े को आधार मानकर ही पिछड़ों और दलितों के हित में काम हो रहे हैं। जबकि, इनकी जनसंख्या अब काफी बढ़ गई है। अगर नए आंकड़े नहीं होंगे, तो वंचितों के लिए योजनाएं नहीं बन सकेंगी। इसके लिए नई जातिगत जनगणना पर उन्होंने जोर दिया।

Exit mobile version