News Room Post

PM Security Breach: पीएम सुरक्षा चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर की FIR

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। दरअसल  पीएम मोदी को 5 जनवरी को कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण के अलावा रैली करने पंजाब के फिरोजपुर जाना था। फिरोजपुर में बारिश हो रही थी। इसके कारण पीएम मोदी को सड़क के रास्ते जाना पड़ा। इतना ही नहीं फिरोजपुर से करीब 30 किलोमीटर पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक फ्लाईओवर पर उनका रास्ता रोक लिया।  जिसके बाद करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी को इंतजार करना पड़ा और ये उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक मानी जा रही है। इसी बीच पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। इस घटनाक्रम में पंजाब की फिरोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वहीं, पीएम मोदी की सुरक्षा मेंं हुई सेंधमारी के मामले में पंजाब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईपीसी की धारा 283 के तहत इन आरोपियों के खिलाफ प्राथामिक दर्ज की गई है। उधर, इस पूरे मामले में अहम गवाह के रूप में उभकर सामने आए इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने विगत 6 जनवरी को कुलगरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए गए बयान के आधार पर यह प्राथामिक दर्ज की गई है।

बता दें कि इससे पहले आज इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जहां पीएम मोदी फंसे दिखाई दिए थे। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई सेंधमारी को लेकर भाजपा और पंजाब सरकार आमने-सामने है। एक तरफ जहां भाजपा पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मसले पर चन्नी सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं खुद सीएम चन्नी पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की निराधार बता रहे है। वहीं इस मामले में कांग्रेस पार्टी दो फाड़ होते दिख रही है।

Exit mobile version