News Room Post

Bengal Elections 2021: बंगाल में हुंकार भरेंगे आज PM मोदी-अमित शाह, इन इलाकों में करेंगे चुनावी रैली

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं। अभी तक 4 चरणों के मतदान हो चुके हैं। बता दें कि बंगाल में पांचवे चरण के तहत 6 जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी कमर कस ली है और आज पार्टी बंगाल के कई इलाकों में जनसभाएं करेगी। इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के बर्धमान, कल्याणी और बारासात में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी सबसे पहले दोपहर 12 बजे बर्धमान जिले के तलित साई सेंटर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1.40 बजे पीएम मोदी कल्याणी विश्वविद्यालय में रैली करेंगे। कल्याणी के बाद दोपहर 3.15 बजे बारासात इलाके में भी पीएम मोदी रैली करेंगे।

PM Modi in Cooch Behar

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग और सिलीगुड़ी में रोड शो करेंगे और साथ ही पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी तथा हेमताबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version