News Room Post

PM Modi Slams Congress: ‘कांग्रेस सत्ता में आई तो मुफ्त राशन और इलाज बंद कर देगी, वो तबाही लाती है’, मध्यप्रदेश के सतना में गरजे पीएम मोदी

pm modi

सतना। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर फिर तीखा हमला बोला है। मध्यप्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस आई, तो वो गरीबों के लिए मुफ्त अनाज और इलाज की योजना बंद कर देगी। मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार होता था। लोगों तक पैसा नहीं पहुंचता था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में हर तरफ भ्रष्टाचार था। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब गरीबों के सपने सच कर रही है। मोदी ने कहा कि देश की जनता ने उनको चौकीदार बनाकर बिठाया और इससे उन्होंने भ्रष्टाचार में जाने वाले पौने 3 लाख करोड़ रुपए भी बचाए हैं। मोदी ने मध्यप्रदेश की जनता से कहा कि बीजेपी की सरकार ने राज्य में 4 करोड़ घर पीएम आवास योजना के तहत बनाकर दिए हैं।

पीएम ने कहा कि हम राम भक्ति की तरह ही घर भी बनाकर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना का काम और तेज होगा। जिन जरूरतमंदों को घर नहीं मिला है, उनको भी घर देने का एलान पीएम मोदी ने किया। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना लगाया और कहा कि पहले किसी और का राशन कोई और ले जाता था। उन्होंने कहा कि हर लाभार्थी को बीजेपी की सरकारें फायदा पहुंचा रही हैं। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की काली कमाई को हमने रोक दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की दुकानों को बंद करने के कारण विपक्ष उनको गाली देता रहता है। पीएम ने कहा कि जहां भी कांग्रेस आई, वो तबाही ही लाई। मोदी की जनसभा में भीड़ उमड़ी और लोगों ने उनकी हर बात पर तालियां बजाकर समर्थन भी दिया।

मध्यप्रदेश में 230 सदस्यों की विधानसभा के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में पीएम मोदी लगातार राज्य का दौरा कर चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। साल 2018 में मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीती थी और सरकार बनाई थी। फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए। उनके समर्थक विधायक भी बीजेपी के साथ आ गए थे। जिससे फिर मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बन गई थी। अब कांग्रेस लगातार बीजेपी को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं, बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आने के लिए मध्यप्रदेश की जनता को अपने पक्ष में करने में जी जान से जुटी है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर पता चलेगा कि जनता ने किसे सत्ता सौंपी है।

Exit mobile version