News Room Post

PM Modi : दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वालों को मिला अपना पक्का घर, PM मोदी ने 3,024 लाभार्थियों को सौंपी उनके फ्लैट की चाबी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम ने ‘‘यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’’ के तहत बनाए गए 3,024 नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप के पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने फ्लैट की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई।

आपको बता दें इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘दिल्ली के गरीबों को भी सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा मिल रहा है। आज यहां शायद ही ऐसा कोई होगा जिसके पास भीम यूपीआई ना हो। गरीब साथियों को बड़ी दिक्कत राशन कार्ड से जुड़ी होती थी, हमने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ बनाकर गरीबों की जिंदगी को आसान कर दिया है।’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा पिछले दो साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा ढाई हजार करोड़ रुपये दिए गए। हम आपकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए जीते हैं।’ इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश में लोगों को रहने के लिए मकान दिए थे।

इसके साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा गरीबों को बीमा सुरक्षा कवच दिया है। दिल्ली में दशकों से बनी अनाधिकृत कालोनियों में रहने वालों के लिए भी केंद्र सरकार ने काम किया और नियमित करने का काम चल रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार दिल्ली के मध्यम वर्ग को भी उनके घर का सपना पूरा करने में मदद कर रही है। ब्याज में सब्सिडी दी गयी है। जिसमें 700 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली को शानदार सुविधा सम्पन्न शहर बनाने की योजना है।’ प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्य की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हर व्यक्ति द्वारा तारीफ की जा रही है।

Exit mobile version