News Room Post

PM Modi: पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई तफसील से वार्ता

नई दिल्ली। इस बात को तो कतई नहीं नकारा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने विेदेश नीति के मोर्चे पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में उन देशों से भी अपने संबंध प्रगाढ़ किए हैं, जिनसे कभी आम भारतीय अवगत भी नहीं थे। कई मौकों पर इसकी बानगी देखने को मिल चुकी है। खासकर प्रधानमंत्री ने इस्लामिक राष्ट्रों से अपने संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई। बीते दिनों इसी कड़ी में उन्होंने मिस्र की यात्रा की थी। जहां उन्होंने मस्जिद का दौरा किया था तो वहीं आम बाशिंदों से भी मुलाकात की थी।

आज इसी कड़ी में पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर मुख्तलिफ मसलों पर विस्तार से वार्ता की। जिसमें चाबाहार एयरपोर्ट वार्ता के केंद्र में रहा। इसके अलावा दोनों राष्ट्रध्यक्षों ने आगामी दिनों में अपने रिश्ते को प्रगाढ़ करने की दिशा में रूपरेखा तैयार की। पीएमओ कार्यालय की ओर से जारी किए गए वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच ढांचागत और सभ्यतागत संबंध रहे हैं, जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

पीएमओ की ओर से आगे कहा गया है कि आगामी दिनों में दोनों देशों के बीच पर्यटक उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी। दोनों देशों के बीच ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर भी वार्ता हुई। बहरहाल, अब आगामी दिनों में दोनों देशों की ओर से रिश्तों को प्रगाढ़ करने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version