News Room Post

Jammu-Kashmir Earthquake: PM मोदी ने उपराज्यपाल से फोन पर की बात, भूकंप से उत्पन्न हालात की ली जानकारी 

pm modi...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर केंद्र शासित प्रदेश में आए भूकंप के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता के मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने सिन्हा को फोन किया। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उपराज्यपाल से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप के बाद के हालात के बारे में जानकारी ली और साथ ही लोगों की कुशलता के बारे में भी पूछा। भूकंप के कारण बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ शहर में प्रसिद्ध सूफी दरगाह की मीनार भी झुक गई है। भूकंप के कारण हुई किसी भी हताहत या संपत्ति के नुकसान की जानकारी अभी भी अधिकारियों द्वारा एकत्र की जा रही है।

बता दें कि, शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुबह 9.45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है। हालांकि इससे अब तक कहीं से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर बताया जा रहा है।

Exit mobile version