News Room Post

सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी- ‘सरकार आगामी बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार’

modi

नई दिल्ली। आगामी 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020 पेश करेंगी, इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक के दौरान एक अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार आगामी बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और इसका स्वागत करती है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज की सर्वदलीय बैठक में ज्यादातर सदस्यों ने देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए कहा। मैं इसका स्वागत करता हूं और हमें आप सभी द्वारा सुझाए गए आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम देस के पक्ष में और इस बजट सत्र में वैश्विक परिदृश्य को कैसे बदल सकते हैं। और नए साल की शुरुआत में अगर हम देश की अर्थव्यवस्था को उचित दिशा दे सकें तो यह देश के हित में होगा।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को संसद में बजट पेश करेंगी। फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के बाद यह पहला मौका होगा, जब आम बजट शनिवार के दिन पेश किया जाएगा। 1 फरवरी को बजट से पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे आएगा। पहले बजट फरवरी के आखिरी सप्ताह में पेश किया जाता था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में इसे 1 फरवरी करने का फैसला लिया। तब से यह एक नई परंपरा बन गया है और बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जा रहा है।

Exit mobile version