News Room Post

SVAMITVA scheme : ‘स्वामित्व’ योजना का शुभारंभ करने से पहले पीएम मोदी ने दिया ये बड़ा बयान

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए बड़े सुधार की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को ‘स्वामित्व’ योजना (SVAMITVA scheme) के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत लगभग एक लाख भू-संपत्ति मालिक अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से प्राप्त होने वाले लिंक से संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरूआत से पहले शनिवार को ट्विट कर कहा, ‘‘ कल का दिन ग्रामीण भारत के लिए एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है। सुबह 11 बजे स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी।”

एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा , ‘‘स्वामित्व योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से देश के लगभग 6.62 लाख गांवों के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाएंगे। ग्रामीणों को अपनी संपत्ति के स्वामित्व का आधिकारिक दस्तावेज मिलेगा, जो उन्हें सशक्त बनाएगा। इसके माध्यम से वे बैंक लोन सहित कई वित्तीय सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से पंचायती राज मंत्रालय की इस योजना की शुरूआत करेंगे।

Exit mobile version