News Room Post

Open Survey By BJP: इस बार जनता से पूछकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करेगी बीजेपी, पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए लोगों से मांगा रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली। अगले कुछ महीने में लोकसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र में सत्ता हासिल करने का दावा कर रही है। बीजेपी के नेता और खुद पीएम नरेंद्र मोदी ये कह चुके हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा सीटें लाएगी। बीजेपी के तमाम नेता को 400 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी ने अब नया अभियान छेड़ा है। बीजेपी ने आम जनता से पूछा है कि उनका सांसद कैसा काम कर रहा है। साथ ही अपने क्षेत्र के तीन अच्छे नेताओं का नाम भी बीजेपी जनता से जानना चाह रही है। यानी तय माना जाए कि जनता अगर अपने सांसद के खिलाफ बोलती है, तो बीजेपी इस बार उस सांसद का टिकट काट सकती है।

बीजेपी का अपने नेताओं के बारे में ये जनमत संग्रह नमो एप के जरिए हो रहा है। नमो एप को खुद पीएम मोदी की टीम देखती है और उसमें आने वाली जनता की राय पर गहन विचार किया जाता है। इस बार नमो एप के जरिए जनता से ये पूछा जा रहा है कि उनका सांसद कैसा काम करता है। इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं का लाभ कितना मिला, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। नमो एप के जरिए जनता से ये भी जानने की कोशिश की गई है कि अगली बार भी वो केंद्र में बीजेपी की सरकार देखना चाहती है या नहीं। यानी आम लोगों से सरकार और सांसदों का रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है। नमो एप पर इस जनमत सर्वे में कुल 13 सवाल पूछे गए हैं।

जनता से सवाल पूछा गया है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, राशन और स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है। इसके अलावा ये भी नमो एप में पूछा गया है कि लोकसभा चुनाव में उनके लिए कौन से मुद्दे अहम हैं। यानी आधारभूत संरचना, आर्थिक प्रबंधन, मुद्रास्फीति यानी महंगाई, सांस्कृतिक मुद्दे, कल्याणकारी योजनाएं, रोजगार, नागरिकों के आम मुद्दे, पीएम पद का उम्मीदवार, राष्ट्रवाद वगैरा पर भी राय जानी गई है। पहली बार ऐसा है, जब किसी पार्टी ने आम जनता से अपनी सरकार और सांसदों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है।

Exit mobile version