News Room Post

West Bengal: PM मोदी आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को करेंगे संबोधित

West Bengal: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शांतिनिकेतन (Shantiniketan) में विश्व-भारती विश्वविद्यालय (VisvaBharati University) के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे।

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शांतिनिकेतन (Shantiniketan) में विश्व-भारती विश्वविद्यालय (VisvaBharati University) के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी भाग लेंगे।

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘शिक्षा के हमारे प्रीमियम केंद्रों में प्रतिष्ठित विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन के शताब्दी समारोह को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं, जो गुरुदेव टैगोर के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे जुड़ें।’

आपको बता दें कि साल 1921 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित, विश्वभारती देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है। मई 1951 में, संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्व-भारती को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया।

Exit mobile version