News Room Post

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का यह 66 वां संस्करण है। बता दें कि देश में जारी कोरोनावायरस की महामारी के बीच पीएम मोदी का यह चौथा संबोधन होगा।

माना जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ चल रहे तनाव पर भी पीएम मोदी बात कर सकते हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पेश होने की जानकारी देशवासियों को दी।

इससे पहले 31 मई को मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना काल में योग को बेहद जरुरी बताया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि ये वायरस, हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम को सबसे अधिक प्रभावित करता है।

Exit mobile version