News Room Post

Rozgar Mela: आज फिर 71000 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे पीएम मोदी, अब तक 288000 की हो चुकी है भर्ती

modi in rozgar mela

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2022 में वादा किया था कि 2023 के दिसंबर तक देशभर में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। इस वादे को मोदी लगातार निभा रहे हैं। ताजा कड़ी में वो आज सुबह 10.30 बजे 71000 और युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देंगे। ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा। देशभर में 45 जगह रोजगार मेला आज होने जा रहा है। मोदी इस कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित भी करेंगे। मोदी ने इससे पहले 22 नवंबर 2022 और इस साल 20 जनवरी और 13 अप्रैल तक रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए थे। अब तक 288000 युवाओं को केंद्र सरकार में नौकरी मिल चुकी है। आज का आंकड़ा मिलाकर रोजगार पाने वालों की संख्या अब 359000 हो जाएगी।

केंद्रीय विभागों और केंद्र शासित प्रदेशों में मोदी सरकार नई नौकरियां दे रही है। इन नौकरियों के लिए तेजी से भर्ती परीक्षाएं कराई जा रही हैं। युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाध्यापक, सहायक पंजीयक जैसे पदों पर नियुक्तियां दी जा रही हैं।

इस साल के खत्म होने में अभी 7 महीने हैं। केंद्र सरकार के सूत्रों का कहना है कि हर हाल में दिसंबर तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पीएमओ में अफसरों की एक कमेटी बनाकर इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। खुद पीएम मोदी बीच-बीच में सरकारी नौकरी देने के इस काम की समीक्षा करते रहते हैं। मोदी सरकार की युवाओं को रोजगार देने की योजना बड़े दिनों बाद आई केंद्र सरकार की इतनी व्यापक योजना है।

Exit mobile version