News Room Post

दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन, जल्द ही जारी होगा दिशा निर्देश

pm modi varanasi talk

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खिलाफ रणनीति बनाने और लॉकडाउन पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोनावायरस से लड़ने के लिए राज्य की तैयारी और लॉकडाउन पर चर्चा की।

ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत की है। वहीं पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आज रात देश को संबोधित कर सकते हैं। इसके साथ ही पीएम लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए राहत का ऐलान कर सकते हैं। चर्चा है कि किसानों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है।

किस वजह से बढ़ेगा 2 सप्ताह का लॉकडाउन 

लॉकडाउन की समय सीमा खत्म होने में अभी लगभग तीन दिन का समय शेष रह गया है। लेकिन देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनके राज्य में इस महामारी की वजह से बने हालात के बारे में जानकारी ली।

इस पूरे बातचीत में एक बात साफ उभरकर आई की कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि लॉकडाउन की अवदि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए ताकि इस महामारी से निपटने में मदद मिल सके। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री भी मुख्यमंत्रियों की इस बात से सहमत नजर आए और जल्द ही दो सप्ताह तक और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा हो सकती है। ऐसे में देश के नागरिकों को इस आपात स्थिति से निपटने में सरकार द्वारा उठाए गए कदम के साथ सहयोग करना जरूरी है ताकि इस महामारी से निपटा जा सके।

Times Now की खबर की मानें तो जल्दी ही इस बात की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। क्योंकि मुख्यमंत्रियों का मानना था कि इस तरहस के निर्देश केंद्र सरकार की तरफ से ही जारी किए जाएं तो बेहतर और देशहित में होगा। अब ऐसे में लगभग तय है कि लोगों को दो सप्ताह के लिए और लॉकडाउन का पाल करना पड़ सकता है। ताकि कोरोना के संक्रमण का पूरी तरह से निपटारा किया जा सके। ऐसे में Times Now की खबर के मुताबिक यह लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रह सकता है। हालांकि इसमें कई सेवाओं में छूट दी जा सकती है इसके भी संकेत मिल रहे हैं।

हालांकि, कुछ राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। कई राज्यों और विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना (Covid-19) संकट को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा देना चाहिए। ऐसे में कहा जा रहा कि केंद्र इस मांग पर विचार कर रहा है।

लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बना ओडिशा

इस बीच, ओडिशा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है।

पंजाब सरकार ने एक मई तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

वहीं, ओडिशा के बाद पंजाब सरकार ने भी शुक्रवार को लॉकडाउन को एक मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने का संकेत देते हुए शुक्रवार को कहा था कि इसे हटाने का फिलहाल उचित समय नहीं है।

बिहार की ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्यों को बाहर रखने की मांग

बिहार सरकार की ओर से मांग की गई है कि ग्रामीण इलाक़ों में निर्माण कार्य को इसकी परिधि से बाहर रखा जाये। माने जो कंट्रक्शन का काम चल रहा है उस पर रोक न लगाई जाए।

तेलंगाना आज ले सकता है लॉकडाउन पर फैसला

वहीं, तेलंगाना सरकार आज लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। इससे पहले, तेलगांना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की वकालत की थी।

उत्तर प्रदेश : कोरोना मुक्त होने के बाद ही खोलेंगे लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि प्रतिबंधों को पूरी तरह से खत्म करना मुश्किल होगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की मानें तो ‘हम यह सुनिश्चित करने के बाद ही लॉकडाउन खोलेंगे कि राज्य कोरोना मुक्त है। अगर एक भी व्यक्ति संक्रमित है तो यह बहुत मुश्किल होगा और इसलिए लॉकडाउन के खत्म होने की संभावना कम है।”

Exit mobile version