News Room Post

Swami Vivekananda Jayanti: पुदुचेरी में राष्ट्रीय युवा दिवस, तमिलनाडु में 11 मेडिकल कॉलेजों का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी

PM modi

नई दिल्ली। आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। वो महान विचारक और दार्शनिक थे। उनकी जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर आज पुदुचेरी में एक कार्यक्रम हो रहा है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे ये कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे वर्चुअल तरीके से तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का भी उद्घाटन करने वाले हैं। इस तरह वो आज तमिलनाडु को हजारों करोड़ की स्वास्थ्य सुविधाओं का तोहफा देंगे।

तमिलनाडु में करीब 4000 करोड़ की लागत से नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। इस रकम में से 2145 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने दिए हैं। आज से विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिलों में लोगों को इन मेडिकल कॉलेजों से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। देशवासियों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा देने के लिए इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। इन मेडिकल कॉलेजों के तैयार होने से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में 1450 और सीटें भी जुड़ जाएंगी। इससे वहां के बच्चों को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए दूरदराज के इलाकों में नहीं जाना होगा। साथ ही आम लोगों के लिए बेहतरीन डॉक्टर, चिकित्सा से जुड़ी मशीनें वगैरा लगने से भी उन्हें काफी सहूलियत होगी।

मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद देश को कई एम्स और मेडिकल कॉलेजों का तोहफा दिया है। उत्तराखंड जैसे राज्य में भी एम्स बनाया गया है। इसके अलावा गोरखपुर में भी एम्स बना है। तमाम मेडिकल कॉलेज और एम्स बनने से एमबीबीएस की सीटों में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है। पहले जहां कम सीटें होती थीं और मेडिकल की पढ़ाई के लिए ऊंची मेरिट लाने पर ही एडमिशन होता था, वहीं अब राष्ट्रीय स्तर पर नीट परीक्षा के जरिए इनमें एडमिशन का खाका भी मोदी सरकार ने तैयार किया। अब देशभर में डॉक्टरी की पीजी की पढ़ाई के लिए भी सीटों को बढाया जा रहा है। मोदी सरकार का इरादा देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का भी है।

Exit mobile version