News Room Post

ICMR की तीन अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन 27 जुलाई को करेंगे पीएम मोदी

Narendra Modi

नई दिल्ली। 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नोएडा, कोलकाता और मुंबई में तीन नई प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 जांच क्षमता बढ़ाने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक विधियों को लेकर परामर्श जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने 17 जुलाई को एक संयुक्त पत्र में कहा कि उभरते परिदृश्य में जांच क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

पत्र में कहा गया कि जांच क्षमता में वृद्धि अधिक कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं और मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं की मौजूदा जांच क्षमता को मजबूत कर प्राप्त की जा सकती है। इसमें कहा गया, ‘‘इस संबंध में, देश में कोविड-19 जांच को मजबूत करने के लिए एक रणनीति पर विचार किया जाता रहा है जिसे राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा केंद्र सरकार के तहत आईसीएआर, डीबीटी, डीएसटी और डीएसआईआर जैसी वैज्ञानिक इकाइयों से समन्वित प्रयास की आवश्यकता है।’’

Exit mobile version