News Room Post

Modi-Modi Slogans in Bengaluru Video: जब लोगों ने लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे, PM मोदी ने सिद्धारमैया से बोला- ऐसा होता रहता है..

नई दिल्ली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक पहुंचे। जहां उन्होंने बेंगलुरु में अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिसर (Boeing India Engineering & Technology Center campus) का लोकार्पण किया। इसी कार्यक्रम से पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों की भीड़ पीएम के संबोधन के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगती है। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) भी मंच पर होते है। पीएम मोदी बोलते है कि भारत में एक बहुत बड़ा टैलेंट पुल है…भारत में एक स्थिर सरकार है…भारत में मेक इन इंडिया..फिर लोग तालियां बजाने लगते है और मोदी-मोदी के नारे लगाते है।

कुछ सेकंड के लिए पीएम मोदी अपना भाषण को रोक देते है। तभी पीएम मोदी सिद्धारमैया की ओर देखते है फिर मजाकियां अंदाज में कहते है कि ‘मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है।’ सीएम सिद्धारमैया थोड़ा असहज हो जाते है और हंसने लगते है। इसके बाद पीएम मोदी अपना भाषण फिर से शुरू करते है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले सोलापुर में पीएम मोदी का रैली को संबोधित करते हुए भावुक हो गए थे। बचपन को याद कर उनकी आंखों से आंसू छलक गए थे। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का भी जिक्र किया।

अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित कर दी गई है। इसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है। हालांकि रामलला की आंखों पर पट्टी बांधी गई है। जो कि प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद खोली जाएंगी। इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां भी जोरों पर हैं।

Exit mobile version