News Room Post

पीएम मोदी 27 जुलाई को तीन हाई टेक लैब का करेंगे शुभारंभ

Narendra Modi

नई दिल्ली। सोमवार यानी 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन लैब का शुभारंभ करेंगे। ये तीनों लैब उच्च श्रेणी की होंगी। जिनसे रोजाना 10 हजार कोविड-19 सैंपल्स की जांच हो सकेगी। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इन लैब केंद्रों का शुभारंभ करेंगे।

ये तीनों टेस्टिंग सेंटर आईसीएमआर नोएडा, मुंबई और कोलकाता में शुरू होने जा रहे हैं। ये तीनो केंद्र आईसीएमआर राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान नोएडा, आईसीएमआर राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान मुंबई और आईसीएमआर राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान कोलकाता में स्थापित किये गये हैं।

इन टेस्टिंग सेंटर्स के उद्धाटन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। खास बात ये है कि इन लैब केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के संक्रमित होने की गुंजाइश कम होगी। यही नहीं कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद इन लैब में एचआईवी, डेंगू, हेपेटाइटिस बी और सी समेत दूसरी बीमारियों की जांच की जाएगी।

Exit mobile version