News Room Post

Visit: सुरक्षा में सेंध लगने के बाद आज PM मोदी का पहला पंजाब दौरा, किसान संगठन ने फिर दी घेराव की धमकी

pm modi

जालंधर। बीते दिनों सुरक्षा में लगी सेंध के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज पहली बार पंजाब जा रहे हैं। वो जालंधर में जनसभा करेंगे। पीएम की सुरक्षा में इस बार किसी कोताही को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आदमपुर से जालंधर के रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं। कई जगह सीसीटीवी कैमरे वाले वैन लगाए गए हैं। इसके अलावा तमाम जिलों के अफसरों को भी मैदान में खुद रहने के आदेश हैं। पीएम पहले आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन तक वायुसेना के विमान से पहुंचेंगे। वहां से जालंधर के पीएपी ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से उनको आना है। इसके बावजूद आदमपुर से जालंधर तक सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है, क्योंकि एक किसान संगठन ने उनके घेराव की धमकी दी है।

पिछली बार पीएम मोदी बठिंडा से फिरोजपुर सड़क के रास्ते जा रहे थे, तो प्रदर्शनकारियों ने एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला रोक लिया था। करीब 20 मिनट तक मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर रुका रहा था। जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी। इस मसले पर बीजेपी और केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और उनके अफसरों पर तमाम तोहमत लगाए थे। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और कोर्ट की एक कमेटी अब भी सारे हालात की जांच कर रही है। चन्नी ने मोदी की सुरक्षा में सेंध से इनकार किया था। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया था कि घटना के बाद चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया। वहीं, बठिंडा लौटकर मोदी ने चन्नी के अफसरों से कहा था कि अपने सीएम को थैंक्यू कहना कि मैं जिंदा लौट पाया।

आज भी मोदी के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन के आसार हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी के पंजाब दौरे के खिलाफ राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल गुट के जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला ने कहा है कि मोदी का पंजाब में घेराव किया जाएगा। ऐसे में सीआईडी को संदिग्धों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तमाम रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। लुधियाना, फिल्लौर, चंडीगढ़, कपूरथला और पठानकोट से जालंधर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

Exit mobile version