News Room Post

Modi In Madhya Pradesh: आज मध्यप्रदेश के सागर पहुंचेंगे पीएम मोदी, 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट की देंगे जनता को सौगात

पीएम मोदी करीब 12 बजे दिल्ली से चलेंगे। वो खजुराहो एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे। वहां से वो हेलीकॉप्टर से बड़तूमा आएंगे। कार से मोदी कार्यक्रम की जगह पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे तक वो रविदास जी के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 3.15 बजे ढाना पहुंचकर शिलान्यास-लोकार्पण और सभा करेंगे।

Modi

सागर। पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 2 बजे वो सागर पहुंचेंगे। जहां संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक स्थल का भूमि पूजन मोदी करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 3.15 बजे मोदी धाना में एक कार्यक्रम में संत रविदास स्मारक के शिलान्यास के साथ ही 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं। मोदी इसके बाद ढाना एयरस्ट्रिप पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश के सागर में मोदी जिन प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं, उनमें 2500 करोड़ से बनी कोटा-बीना रेल मार्ग का दोहरीकरण भी है। इसके अलावा भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 1582.28 करोड़ की 96 किलोमीटर लंबी सड़कों का भी शिलान्यास पीएम मोदी करने वाले हैं।

जिन दो सड़कों का शिलान्यास मोदी करेंगे, उनमें से एक सड़क टू लेन की होगी। ये विदिशा के बीच से निकलेगी और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को अशोक नगर और चंदेरी से जोड़ेगी। बता दें कि चंदेरी अपनी साड़ियों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। ये सड़क यूपी के झांसी को भी जोड़ेगी। इस सड़क के बनने से बौद्ध स्तूपों तक भी पर्यटकों की पहुंच आसान होगी। मध्यप्रदेश में भोपाल के पास सांची में सम्राट अशोक का बनाया मशहूर बौद्ध स्तूप है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। राजधानी भोपाल की बड़ी और छोटी झील के अलावा पर्यटक चंदेरी जाकर वहां से साड़ियां भी खरीद सकेंगे। जिससे हथकरघा कारीगरों को भी आमदनी होगी।

मोदी के साथ पूरे समय मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी करीब 12 बजे दिल्ली से चलेंगे। वो खजुराहो एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे। वहां से वो हेलीकॉप्टर से बड़तूमा आएंगे। कार से मोदी कार्यक्रम की जगह पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे तक वो रविदास जी के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। फिर दोपहर 3.15 बजे ढाना पहुंचकर शिलान्यास-लोकार्पण और सभा करेंगे। जिसके बाद वो खजुराहो होते हुए दिल्ली वापस जाएंगे।

Exit mobile version