News Room Post

Swachh Bharat Mission: PM मोदी ने कुश्ती खिलाड़ी अंकित के साथ लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का खास संदेश, देखें Video

Ankit Baiyanpuria With PM Narendra Modi: 4 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी रेसलर अंकित से बातचीत कर रहे है। पीएम मोदी अंकित से पूछते है कि सोनीपत में गांव के लोगों के स्वच्छता को लेकर कैसा विश्वास है। इस पर अंकित ने बताया कि लोग अब स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।

नई दिल्ली। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। लेकिन एक दिन पहले ही पूरा देश उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि अपर्ति कर रहा है। रविवार को पूरा देश ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत श्रमदान कर रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में स्वच्छता सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत अलग-अलग राज्यों में मोदी सरकार में मंत्रियों के साथ-साथ कार्यकर्ता और आम लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी बीच स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कुश्ती खिलाड़ी अंकित बैयनपुरिया के साथ झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान पीएम मोदी और अंकित ने कूचरा भी उठाया। स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी और रेसलर अंकित ने मिलकर हरियाणा में श्रमदान किया है। वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को स्वच्छता को लेकर खास मैसेज भी दिया। पीएम मोदी और अंकित का ये वीडिया सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।

4 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी रेसलर अंकित से बातचीत कर रहे है। पीएम मोदी अंकित से पूछते है कि सोनीपत में गांव के लोगों के स्वच्छता को लेकर कैसा विश्वास है। इस पर अंकित ने बताया कि लोग अब स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रेसलर से पूछा फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते है। जिस पर अंकित बताते है कि पांच घंटे देता हूं और आपको देखकर भी मोटिवेट होता हूं। आप भी इतनी एक्ससाइज करते हो।

इस पर पीएम मोदी कहते है कि मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता हूं। लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी के लिए जितनी करनी चाहिए। मैं डिसिप्लिन फॉलो करता हूं। दो चीजों में अभी डिसिप्लिन नहीं आ रहा है एक खाने का टाइमिंग और दूसरा सोने के लिए मुझे समय देना चाहिए। वो मैं दे नहीं पा रहा हूं। इस पर अंकित बोलते है कि देश को सुलाने के लिए आपको जागना पड़ता है। आगे पीएम मोदी अंंकित से कहते है कि सोशल मीडिया का  कैसे पॉजिटिव उपयोग होता है इसका परफेक्ट उदाहरण आपने दिया है।

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया। केवल स्वच्छता से परे, हमने मिश्रण में फिटनेस और कल्याण को भी शामिल किया। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!” बता दें कि पीएम मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के पिछले एपिसोड में लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। सरकार द्वारा 15 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ है जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा।

Exit mobile version