नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई गतिविधियों को अंजाम दिया है। पीएम मोदी ने पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और इसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। वहीं, कुछ देर बाद पीएम मोदी 15 हजार करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को देंगे, जिसे लेकर लोगों में आतुरता देखने को मिल रही है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Two children who met Prime Minister Narendra Modi and took selfies with him, express their happiness.
PM Modi also gave them autographs. https://t.co/RCMlsNOxpp pic.twitter.com/mGryxiRhLP
— ANI (@ANI) December 30, 2023
वहीं, अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी उज्वला योजना के लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उज्वला योजना के लाभार्थी के घर जाकर चाय पी। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने अयोध्या दौरे के दौरान बच्चों से भी मुलाकात की। उनके साथ बातचीत की और सेल्फी भी ली, जिसकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi met two children in Ayodhya and took selfies with them and also gave them autographs. pic.twitter.com/N7PHVTRwr7
— ANI (@ANI) December 30, 2023
उधर, इस खास मौके पर पीएम मोदी निषाद परिवार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने निषाद परिवार से आने वाले रविंद्र मांझी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत निमंत्रण पत्र भेजा। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिला के साथ चाय भी।
अयोध्या में उज्जवला योजना के लाभार्थी के घर पीएम मोदी ने पी चाय, बच्चों को दिया ऑटोग्राफ #Ayodhya #RamMandir #PMModi #UttarPradesh #AyodhyaDham | @anjanaomkashyap @aap_ka_santosh pic.twitter.com/5jf7SKT02V
— AajTak (@aajtak) December 30, 2023
उधर, इस खास मौके पर पीए मोदी अयोध्या के विकास से जुड़ी 46 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो कि आम जनता के विकास को केंद्रीत है। इस बीच पीएम मोदी और सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान गाहे-बगाहे पूर्व की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया। फिलहाल, पूरे देश की निगाहें पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर टिकी हुई है।