News Room Post

Video: ‘भारत ड्रोन महोत्सव’ में दिखी मेक इन इंडिया की झलक, ड्रोन उड़ाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi Drone

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। भारतीय वस्तु की देश में ही नहीं अपितु दुनियाभर में मेक इन इंडिया की गूंज हो, इसको बढ़ावा देने के लिए हरमुमकिन प्रयास कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारत ने पहला मेक इन इंडिया ‘i-drone’ लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला। दरअसल, भारत ड्रोन महोत्सव के दौरान पीएम मोदी खुद ड्रोन में हाथ आजमाते हुए नजर आए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी नजर आ रहे है। इस दौरान पीएम मोदी ड्रोन उड़ाते दिखाई दे रहे है और काफी उत्साहित भी दिख रहे है। बता दें कि पीएम मोदी ने उन किसानों से भी बातचीत की जो ड्रोन का प्रयोग कर रहे हैं।

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें-

इससे पहले पीएम मोदी ने दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ”आप सभी को भारत ड्रोन महोत्सव के आयोजन के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आज इस ड्रोन प्रदर्शनी से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। मेरे लिए आज बहुत सुखद अनुभव रहा। जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे कि ये मेक इन इंडिया हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि, ”ड्रोन टेक्नॉलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वो अद्भुत है। ये जो ऊर्जा नजर आ रही है, वो भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है। ये भारत में Employment Generation के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती है।”

Exit mobile version