News Room Post

रामनवमी के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Ramnavmi Modi

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देशभर में रामनवमी को लोग अपने घरों में रहकर मना रहे हैं ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,  ‘रामनवमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीराम!’

इसके अलावा देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देने वालों की सूची में और बड़े नाम भी शामिल हैं। बता दें कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि, ‘राम नवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान राम का आदर्श जीवन हमें सदाचार, सहनशीलता, सहृदयता और मैत्री-भाव का संदेश देता है। आइए, राम नवमी के इस पर्व पर हम, अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने और गौरवमयी भारत के निर्माण का संकल्प लें।’

पीएम मोदी से पहले बुधवार को उप राष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने भी समस्त देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस जैसी बड़ी चुनौती से निपटने में सफलता की कामना की।

उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा, राम नवमी के पावन अवसर पर देश वासियों को बधाई देता हूं। पुरुषोत्तम श्री राम हमारी सांस्कृतिक परंपरा के आदर्श पुरुष हैं।

कोरोना जैसी महामारी पर उन्होंने कहा, ‘इस वर्ष राम नवमी के अवसर पर जब देश पुनः चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है, सभी देशवासियों से अपेक्षा है कि राम के आदर्श को श्रद्धापूर्वक आत्मस्थ कर, राष्ट्र और समाज के उत्कर्ष के निमित्त इस चुनौती को स्वीकार करें।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सामाजिक आचरण में अभीष्ट मर्यादा और शुचिता रखें, शांति और एकता से इस संक्रमण के विरुद्ध अभियान में सहयोग दें।

इसके अलावा देश गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, समस्त देशवासियों को रामनवमी के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के सबल प्रतीक प्रभु श्री राम सब पर अपनी कृपा बनायें और सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य और सौभाग्य लायें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, श्रीरामनवमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सभी के लिए श्रद्धा और शक्ति के प्रेरणा पुंज हैं। जय श्रीराम!

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि, ‘पावन राम नवमी की सभी देशवासियों को शुभकामनाएँ। सभी देशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। जय श्री राम’

Exit mobile version